नार्दर्न वारियर्स ने दिल्ली बुल्स को हराकर दूसरा अबुधाबी टी10 खिताब जीता | Northern Warriors beat Delhi Bulls to win 2nd Abu Dhabi T10 title

नार्दर्न वारियर्स ने दिल्ली बुल्स को हराकर दूसरा अबुधाबी टी10 खिताब जीता

नार्दर्न वारियर्स ने दिल्ली बुल्स को हराकर दूसरा अबुधाबी टी10 खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : February 7, 2021/10:59 am IST

अबुधाबी, सात फरवरी (भाषा) नार्दर्न वारियर्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते यहां फाइनल में दिल्ली बुल्स को आठ विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में दूसरी ट्राफी अपने नाम की।

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश थिकशाना (14 रन देकर तीन विकेट), तेज गेंदबाज धनंजय लक्षण (14 रन देकर दो विकेट) और संयुक्त अरब अमीरात के मध्यम गति के गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी (19 रन देकर दो विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से नार्दर्न वारियर्स ने क्षेत्ररक्षण का फैसला करने मे बाद दिल्ली बुल्स को नौ विकेट पर महज 81 रन पर रोक दिया।

दिल्ली बुल्स के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें अफगानिस्तान के हरफनमौला मोहम्मद नबी 10 गेंद में 21 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (13) और वेस्टइंडीज के इविन लुईस (10) दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे।

नार्दर्न वारियर्स ने यह लक्ष्य आसानी से 10 गेंद रहते हासिल कर लिया, उसने केवल दो विकेट गंवाये।

सलामी बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने 27 जबकि वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों निकोलस पूरन ने 12, लेडिंल सिमन्स ने नाबाद 14 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 16 रन बनाये।

नार्दर्न वारियर्स टूर्नामेंट के 2018 चरण में चैम्पियन बना था, उसके बाद यह उसका दूसरा टी10 खिताब है।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers