नतीजे पर नहीं, टीम से मिली अपनी भूमिका पर फोकस करता हूं : बुमराह

नतीजे पर नहीं, टीम से मिली अपनी भूमिका पर फोकस करता हूं : बुमराह

नतीजे पर नहीं, टीम से मिली अपनी भूमिका पर फोकस करता हूं : बुमराह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 6, 2020 7:19 am IST

दुबई, छह नवंबर ( भाषा ) मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह नतीजे की परवाह किये बिना टीम से उन्हें मिली भूमिका निभाने पर जोर देते हैं जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है ।

बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया ।

बुमराह ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अगर मुझे विकेट नहीं मिले और हम टूर्नामेंट जीत जाये तो भी मुझे कोई दुख नहीं होगा । मुझे एक भूमिका दी गई है जिसे मैं निभा रहा हूं ।’’

 ⁠

आईपीएल में 27 विकेट लेकर ‘परपल कैप’ पाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ जब भी कप्तान मुझसे गेंदबाजी के लिये कहें तो मैं तैयार हूं । मैं नतीजे पर फोकस नहीं करता । मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता ।’’

बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिये शानदार प्रदर्शन किया है । बुमराह ने बोल्ट के साथ तालमेल के बारे में कहा ,‘‘ मेरा और उसका तालमेल कमाल का है ।हम फील्ड, स्थिति और खेल पर काफी बात करते हैं । उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में