एनआरएआई अध्यक्ष देव ई-स्पोर्ट्स की आईएसएसएफ समिति के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त

एनआरएआई अध्यक्ष देव ई-स्पोर्ट्स की आईएसएसएफ समिति के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त

एनआरएआई अध्यक्ष देव ई-स्पोर्ट्स की आईएसएसएफ समिति के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त
Modified Date: July 17, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: July 17, 2025 12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ई-स्पोर्ट्स, ई-गेम्स और तकनीकी नवाचार समिति का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नवगठित समिति आईएसएसएफ द्वारा वर्चुअल और इस तरह के प्रारूपों को निशानेबाजी की मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण पहल है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में देव के हवाले से कहा गया, ‘‘आईएसएसएफ द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। खेल का भविष्य प्रौद्योगिकी पर निर्भर है। हम वर्चुअल और ई-शूटिंग को मुख्यधारा में लाने के लिए खाका तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में