आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में गैर ओलंपिक स्पर्धा के 14 निशानेबाजों का खर्चा उठाएगा एनआरएआई

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में गैर ओलंपिक स्पर्धा के 14 निशानेबाजों का खर्चा उठाएगा एनआरएआई

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने जर्मनी के सुहल में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में गैर ओलंपिक स्पर्धा के 14 निशानेबाजों का खर्चा उठाने का फैसला किया है।

जर्मनी के शहर में नौ से 20 मई तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूनियर निशानेबाजी कैलेंडर की इस शीर्ष प्रतियोगिता में भारत 51 सदस्यीय मजबूत दल उतारने की तैयारी कर रहा है।

एनआरएआई महासचिव के सुलतान सिंह ने बयान में कहा, ‘‘शीर्ष तीन रैंकिंग के आधार पर एनआरएआई ने 51 निशानेबाजों का चयन किया था। इनमें से ओलंपिक स्पर्धाओं के 37 निशानेबाजों का प्रायोजन भारतीय खेल प्राधिकरण करेगा और गैर ओलंपिक स्पर्धाओं के 14 निशानेबाजों का प्रायोजन एआरएआई करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कम उम्र में स्तरीय अनुभव मिलने से भविष्य में उन्हें ओलंपिक स्पर्धाओं के लिए कौशल के विकास में मदद ही मिलेगी। अतीत में भी ऐसे कई उदाहरण देखे गए हैं। साथ ही आपको नहीं पता कि भविष्य में कौन सी स्पर्धा ओलंपिक का हिस्सा होगी और कौन सी नहीं।’’

सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे बड़े नामों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम के साथ 15 सदस्यीय सहयोगी स्टाफ भी जाएगा जिसमें कोच, फिजियो और ट्रेनर शामिल हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना