एनआरएआई के ‘हाई परफोरमेंस’ निदेशक ने जसपाल राणा को रेंज से जाने को कहा

एनआरएआई के ‘हाई परफोरमेंस’ निदेशक ने जसपाल राणा को रेंज से जाने को कहा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 04:14 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) महान पिस्टल निशानेबाज और मनु भाकर के निजी कोच जसपाल राणा ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें भारत के ‘हाई परफोरमेंस’ निदेशक पिएरे ब्यूचैम्प ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज से जाने को कहा था जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

राष्ट्रीय महासंघ इस विवाद में कनाडा के ब्यूचैम्प का पक्ष लेता दिख रहा है।

देश के सबसे प्रतिष्ठित निशानेबाजों में शुमार राणा ने पीटीआई को बताया कि वह मनु की ट्रेनिंग देखने के लिए रेंज गये थे जो आगामी पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हैं।

राणा ने कहा कि ब्यूचैम्प ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) द्वारा लागू मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का हवाला देते हुए उन्हें जाने को कहा।

राणा ने कहा, ‘‘निशानेबाज जहां अभ्यास कर रहे थे, मैं उससे काफी दूर खड़ा था। लेकिन वह मेरे पास आये और मुझे कहा कि मैं वहां नहीं खड़ा हो सकता और मुझे रेंज छोड़कर जाना होगा, वर्ना मैं एनआरएआई के साथ मुश्किल में फंस जाऊंगा। ’’

राणा (47 वर्ष) ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि मेरे बारे में चिंता मत करो। मैंने कहा कि मैं अर्जुन पुरस्कार विजेता हूं और राष्ट्रीय कोच भी रह चुका हूं। पर उन्होंने कहा कि लेकिन तुम अभी राष्ट्रीय कोच नहीं हो, तो कृपया चले जाओ। मेरा सवाल है कि वह मुझे रोकने वाला है कौन? उसकी पृष्ठभूमि क्या है। ’’

जवाब में एनआरएआई ने कहा कि एसओपी का खेल के बेहतर हित में पालन किया जाना चाहिए।

एनआरएआई ने कहा, ‘‘निशानेबाजी ने आगामी ओलंपिक के लिए रिकॉर्ड कोटे हासिल किये हैं। खिलाउ़ियों और कोच व सहयोगी स्टाफ की कड़ी मेहनत के साथ हाई परफोरमेंस निदेशक का योगदान भी अहम रहा है। निशानेबाजों और निजी कोच को शिविर और प्रतियोगिताओं के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है जो खेल के बेहतर हित में होगा। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना