सप्तक तलवार की स्कॉटलैंड में शानदार शुरुआत

सप्तक तलवार की स्कॉटलैंड में शानदार शुरुआत

सप्तक तलवार की स्कॉटलैंड में शानदार शुरुआत
Modified Date: August 1, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: August 1, 2025 2:56 pm IST

केल्सो (स्कॉटलैंड), एक अगस्त (भाषा) भारत के सप्तक तलवार ने यहां फार्मफूड्स स्कॉटिश चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले राउंड में पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया।

तलवार ने पहले राउंड में एक भी बोगी नहीं की जबकि इस बीच पांच बर्डी बनाई। वह पहले राउंड के बाद पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर हैं।

पिछले नौ होल से शुरुआत करते हुए तलवार ने 12वें, 15वें और 17वें होल पर बर्डी बनाई। इसके बाद उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में भी बर्डी बनाई।

 ⁠

पहले राउंड के बाद विल एनफर शीर्ष पर थे। उन्होंने 10 अंडर 61 के शानदार स्कोर के साथ नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया।

भाषा

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में