सप्तक तलवार का स्विटजरलैंड में अच्छा प्रदर्शन जारी

सप्तक तलवार का स्विटजरलैंड में अच्छा प्रदर्शन जारी

सप्तक तलवार का स्विटजरलैंड में अच्छा प्रदर्शन जारी
Modified Date: June 8, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: June 8, 2025 12:09 pm IST

ल्यूसर्न (स्विट्जरलैंड), आठ जून (भाषा) भारत के सप्तक तलवार ने अंतिम पांच होल में चार बर्डी के साथ तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह यहां स्विस चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर पहुंच गए।

तलवार ने पहले दो दिन 69-69 का स्कोर बनाया था। तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर सात अंडर हो गया है और वह शीर्ष पर काबिज स्वीडन के टोबियास जोनसन से छह शॉट पीछे हैं, जिन्होंने तीसरे दिन 67 का स्कोर बनाया था।

गोल्फ़ सेम्पाच में तलवार ने 13वें होल में दिन की एकमात्र बोगी की। इसके बाद उन्होंने हालांकि शानदार वापसी करके आखिरी पांच होल में चार बर्डी लगाई। उन्होंने 14वें और 15वें होल और फिर 17वें और 18वें होल में भी लगातार बर्डी लगाई।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में