India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: 17 अगस्त से होगी क्रिकेट की जंग, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, शेड्यूल हुआ जारी

India vs Bangladesh: 17 अगस्त से होगी क्रिकेट की जंग, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, शेड्यूल हुआ जारी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 05:09 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 6 मुकाबले – 3 वनडे और 3 टी20
  • वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जबकि टी20 टीम के लीडर होंगे सूर्यकुमार यादव।
  • मैच होंगे मीरपुर और चटगांव में – दोनों क्रिकेट लवर्स के फेवरेट वेन्यू।

नई दिल्ली: India vs Bangladesh क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। बीसीसीआई ने आखिरकार भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल घोषित कर दिया है। जी हाँ, अगस्त में इंडिया और बांग्लादेश के बीच जमकर क्रिकेटी टक्कर देखने को मिलेगी। इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, और जगह होगी बांग्लादेश के मीरपुर और चटगांव। अगर आप भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो अब नोट कर लीजिए डेट्स और लोकेशन – क्योंकि एक-एक मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है।

Read More: Indian Railway News: प्रकृति में बसी जगहों को ‘देश के दिल’ से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक, यहां देखें तस्वीरें 

India vs Bangladesh वनडे सीरीज की पूरी डीटेल

पहला वनडे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला वनडे मैच 17 अगस्त (रविवार) को मीरपुर में खेला जाएगा। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं।

Read More: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा! 

दूसरा वनडे मैच

टीम इंडिया अपने इस बांग्लादेश दौरे पर वनडे द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त (बुधवार) को मीरपुर में खेलेगी। मीरपुर के एसबीएनसीएस मैदान पर मैच होगा।

Read More: TMKOC Upcoming Twist: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में होने वाला है बड़ा धमाका, टप्पू सेना पर चढ़ेगा क्रिकेट का बुखार, आपस में भिड़ेंगे गोगी और टप्पू 

तीसरा वनडे मैच

भारत और बांग्लादेश की वनडे टीमों के बीच इस द्विपक्षीय वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला 23 अगस्त (शनिवार) को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चटगांव में होगा।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला

वनडे सीरीज के बाद भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त (मंगलवार) को चटगांव में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे।

दूसरा टी20 मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 अगस्त (शुक्रवार) को मीरपुर में आयोजित किया जाएगा।

तीसरा व अंतिम टी20 मैच

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टी20 टीमों के बीच 31 अगस्त (रविवार) को मीरपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसके साथ ही ये दौरा समाप्त हो जाएगा।

India vs Bangladesh वनडे सीरीज कब शुरू होगी?

India vs Bangladesh की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा।

India vs Bangladesh टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा?

सूर्यकुमार यादव इस टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे।

क्या India vs Bangladesh सभी मैच बांग्लादेश में होंगे?

जी हाँ, ये पूरा दौरा बांग्लादेश में ही खेला जाएगा, जिसमें मीरपुर और चटगांव दोनों शामिल हैं।