बेंगलुरु एफसी को हराकर ओडिशा एफसी ने जीता सुपर कप का खिताब

बेंगलुरु एफसी को हराकर ओडिशा एफसी ने जीता सुपर कप का खिताब

बेंगलुरु एफसी को हराकर ओडिशा एफसी ने जीता सुपर कप का खिताब
Modified Date: April 25, 2023 / 11:09 pm IST
Published Date: April 25, 2023 11:09 pm IST

कोझिकोड, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा एफसी ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मंगलवार को यहां बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।

बारिश के बीच खेले गये इस मुकाबले में ब्राजील के डिएगो मौरिसियो ने पहले हाफ में ओडिशा के लिए दो गोल दागे।  बेंगलुरु के लिए सुनील छेत्री ने 84वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। 2018 की विजेता बेंगलुरू एफसी की टीम इस गोल से हालांकि हार के अंतर को ही कम कर पायी।

ओडिशा की जीत के साथ उसके कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने भी इतिहास रचा दिया। वह सुपर कप जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने।

 ⁠

बेंगलुरू एफसी की टीम सत्र का तीसरा फाइनल खेल रही थी लेकिन डूरंड कप के विजेता को इंडियन सुपर लीग के फाइनल की तरह यहां भी निराशा हाथ लगी।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में