भुवनेश्वर, 23 सितंबर (भाषा) जैरी माविमिंगथांगा और डिएगो मौरिसियो के गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने शनिवार को यहां चेन्नइयिन एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में अपने अभियान का आगाज जीत से किया।
माविमिंगथांगा ने मध्यांतर से ठीक पहले (45वें मिनट) गोल कर ओडिशा का खाता खोला तो वहीं मौरिसियो ने 63वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
चेन्नइयिन के पास 56वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन लजार सर्कोविक और कॉनर शील्ड्स मौके को भुनाने में नाकाम रहे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बुमराह फिट है, यह सिर्फ ऐंठन थी: मोर्कल
2 hours agoयूपी योद्धाज की पुनेरी पलटन पर रोमांचक जीत
2 hours agoसेना के पहलवानों ने छह स्वर्ण पदक जीतकर मैट पर…
2 hours ago