ओडिशा एफसी ने पूर्व ईपीएल डिफेंडर स्टीवन टेलर से करार किया

ओडिशा एफसी ने पूर्व ईपीएल डिफेंडर स्टीवन टेलर से करार किया

ओडिशा एफसी ने पूर्व ईपीएल डिफेंडर स्टीवन टेलर से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 16, 2020 11:29 am IST

भुवनेश्वर, 16 सितंबर (भाषा) ओडिशा फुटबॉल क्लब ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें चरण से पहले बुधवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पूर्व डिफेंडर स्टीवन टेलर से करार किया।

इस सेंटर बैक खिलाड़ी ने एक साल का अनुबंध किया है और इसमें दूसरे साल तक बढ़ाने का भी विकल्प है।

स्टीवन ने 2003-04 फुटबॉल सत्र में इंग्लिश क्लब न्यूकासल यूनाईटेड की ओर से सीनियर क्लब पदार्पण किया था और 34 साल का यह खिलाड़ी प्रीमियर लीग में एक से ज्यादा दशक तक खेलने के बाद 2016 में अमेरिकी पेशेवर क्लब पोर्टलैंड टिम्बर्स में चला गया।

 ⁠

इससे पहले वह न्यूजीलैंड की वेलिंगटन फोनिक्स एफसी के कप्तान थे जो आस्ट्रेलियाई ए लीग में हिस्सा लेती है।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में