ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन: अश्विनी और क्रास्टो की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन: अश्विनी और क्रास्टो की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन: अश्विनी और क्रास्टो की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
Modified Date: December 15, 2023 / 08:37 pm IST
Published Date: December 15, 2023 8:37 pm IST

कटक, 15 दिसंबर (भाषा) दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चौथी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा के साथ अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो की भारतीय महिला जोड़ी ओडिशा मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां जीत के साथ अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे।

अश्विनी और तनीषा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की सुंग सुओ यून और यू चेन हुई की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 22-20, 20-22, 21-14 से मात दी।

जापान की ओकुहारा ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की रुजाना पर 21-5, 21-13 से आसान जीत दर्ज की।

 ⁠

रुतुपर्णा पांडा-श्वेतापर्णा पांडा की एक अन्य भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की जेसिटा पुत्री मियांतोरो-फेबी सेटियानग्रम की जोड़ी ने 21-9, 21-15 से शिकस्त दी।

तनीषा और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी ने शानदार संयम का परिचय देते हुए इंडोनेशिया की मारवान फरजा और जेसिका माया रिस्मावरदानी की जोड़ी को 21-16, 21-11 से हराया।

बी सुमीथ रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुश के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। भारतीय जोड़ी को हालांकि डेनमार्क के खिलाड़ियों ने 20-22, 21-16, 21-18 से हारया।

पुरुष एकल में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी ने शुभंकर डे पर 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की जबकि किरण जॉर्ज ने मीराबा लुवांग मैसनाम को 21-10, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चिराग सेन को हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला और वह सतीश कुमार करुणाकरण से 21-10, 21-16 से हार गये।

उन्नति हुडा ने अनुपमा उपाध्याय के खिलाफ संघर्षपूर्ण मैच को 16-21, 21-7, 21-15 से अपने नाम किया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में