ओडोड का अर्धशतक, नीदरलैंड ने बनाये चार विकेट पर 164 रन
ओडोड का अर्धशतक, नीदरलैंड ने बनाये चार विकेट पर 164 रन
अबुधाबी, 20 अक्टूबर (भाषा) नीदरलैंड ने सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड की 70 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां चार विकेट पर 164 रन बनाये।
ओडोड ने 56 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्के जमाया।
नीदरलैंड के लिये ओडोड के अलावा कोलिन एकरमैन ने 35 रन, स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 21 रन और स्टीफन मेबर्ग ने 17 रन का योगदान दिया।
भाषा
नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



