ओजस्विनी सारस्वत ने डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप जीती

ओजस्विनी सारस्वत ने डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप जीती

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 11:11 AM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) ओजस्विनी सारस्वत ने यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में 222 के कुल स्कोर के साथ 15वीं डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता।

इस प्रतियोगिता में 115 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें सारस्वत ने 222 अंकों के साथ ट्रॉफी जीती, जबकि केया बडुगु (225) दूसरे और योग्या भल्ला (232) तीसरे स्थान पर रही।

अन्य खिलाड़ियों में प्रतियोगिता के अंतिम दिन एशम अग्निश ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांचवें होल पर एक शानदार होल-इन-वन दर्ज किया।

पिछले वर्षों की तरह इस साल भी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता से विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग अंक हासिल किए।

भाषा पंत

पंत

शीर्ष 5 समाचार