ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को जल्दी लगेंगे टीके : आईओए सचिव

ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को जल्दी लगेंगे टीके : आईओए सचिव

ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को जल्दी लगेंगे टीके : आईओए सचिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 14, 2021 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को जल्दी ही टीके लगेंगे हालांकि उन्होंने इसके लिये समय सीमा नहीं बताई ।

तोक्यो ओलंपिक की सौ दिन की उलटी गिनती शुरू होने पर वर्चुअल वेबिनार में मेहता ने कहा कि ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है ।

मेहता ने फरवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र लिखकर तोक्यो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगवाने का अनुरोध किया था ताकि तोक्यो रवानगी से पहले उनके पास पर्याप्त समय रहे ।

 ⁠

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से प्रक्रिया तेज करने का भी अनुरोध किया था ।

पिछले सप्ताह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके तीरंदाजों और नौकायन खिलाड़ियों को पुणे के सैन्य खेल संस्थान में टीके लग गए ।

हाल ही में देश भर में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों पर कई पॉजिटिव मामले आये हैं जिनमें ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी भी हैं ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में