मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा ) दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धावक आंद्र डि ग्रासे को 18 जनवरी को होने वाली 21वीं टाटा मुंबई मैराथन का अंतरराष्ट्रीय दूत बनाया गया है ।
डि ग्रासे सात ओलंपिक पदक जीत चुके हैं जिनमे तोक्यो में पुरूषों की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण और पेरिस 2024 में चार गुणा सौ मीटर रिले का स्वर्ण शामिल है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ दौड़ने से अनुशासन , विश्वास और दृढता सीखने को मिलती है जो आपके साथ हमेशा रहती है । मुझे टाटा मुंबई मैराथन के 21वें सत्र का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है ।’’
भाषा मोना
मोना