ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन के ‘मेंटोर’ जेरी होलनेस भारतीय महिला 400 मीटर कोच बने

ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन के ‘मेंटोर’ जेरी होलनेस भारतीय महिला 400 मीटर कोच बने

ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन के ‘मेंटोर’ जेरी होलनेस भारतीय महिला 400 मीटर कोच बने
Modified Date: January 29, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: January 29, 2025 4:26 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता एलेन थॉम्पसन और नेस्टा कार्टर जैसे एथलीट का मार्गदर्शन करने वाले जमैका के मशहूर एथलेटिक्स कोच जेरी ली होलनेस को भारतीय महिला 400 मीटर टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस साल कई महत्वपूर्ण प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी जिसे देखते हुए होलनेस को नियुक्त किया गया है। वह सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में ‘लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से जुड़ गए।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने पीटीआई से कहा, ‘‘होलनेस तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से जुड़ गए हैं। वह विश्व एथलेटिक्स के लेवल 5 के बहुत ही अनुभवी कोच हैं। उन्होंने जमैका में कुछ बेहतरीन एथलीट को कोचिंग दी है जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता शामिल हैं। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘वह भारतीय महिला 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे जो इस समय तिरुवनंतपुरम में है। ’’

होलनेस का कार्यकाल शुरु में 2026 तक हागा और उनके प्रदर्शन के आधार पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। वह तिरुवनंतपुरम में हिमा दास, सुभा वेंकटेसन रूपल, किरण पहल और विथ्या रामराज जैसी एथलीट को कोचिंग देंगे।

जमैका के 65 साल के होलनेस इस तरह स्टाशुक वालेरी की जगह लेंगे जो पेरिस ओलंपिक तक महिलाओं की 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ के कोच थे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में