ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: June 18, 2022 11:12 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में शनिवार को सत्र का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।

चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह दूरी हासिल की जबकि उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल हो गया। उन्होंने इसके बाद और थ्रो नहीं किया।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे जबकि  पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

नीरज ने इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत जीता था।

इस जीत से 30 जून को स्टॉकहोम में होने वाली डायमंड लीग से पहले उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में