ओलंपिक : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ईराक को हराया

ओलंपिक : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ईराक को हराया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 09:09 PM IST

पेरिस, 27 जुलाई ( एपी ) अर्जेंटीना ने पहले मैच में मिली अप्रत्याशित हार से उबरते हुए पेरिस ओलंपिक में लियोन में खेले जा रहे फुटबॉल मुकाबले में शनिवार को ईराक को 3 . 1 से हराया ।

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना टीम को ग्रुप बी में मोरक्को ने पहले मैच में 2 . 1 से हरा दिया था । मोरक्को के प्रशंसकों के मैदान पर उतर आने के कारण मैच दो घंटे विलंब से शुरू हुआ था ।

अर्जेंटीना, ईराक और मोरक्को तीनों टीमों के तीन तीन अंक हैं ।

एपी

मोना नमिता

नमिता