आपातकाल लागू रहने के बावजूद भी होगा ओलंपिक का आयोजन: आईओसी उपाध्यक्ष

आपातकाल लागू रहने के बावजूद भी होगा ओलंपिक का आयोजन: आईओसी उपाध्यक्ष

आपातकाल लागू रहने के बावजूद भी होगा ओलंपिक का आयोजन: आईओसी उपाध्यक्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 21, 2021 2:34 pm IST

तोक्यो, 21 मई (एपी) स्थगित ओलंपिक खेलों के प्रभारी आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ) उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने शुक्रवार को कहा कि इस शहर और जापान के अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों के कारण आपातकाल लागू होने के बाद भी तोक्यों खेलो का आयोजन लगभग दो महीने के बाद अपने तय समय पर होगा।

आयोजकों की तीन दिनों तक बैठक के खत्म होने के बाद कोट्स ने ऑस्ट्रेलिया से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञों ने ओलंपिक के आयोजन के खिलाफ सलाह दी तब भी इन खेलों का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और वैज्ञानिकों से जो सलाह मिली है उसके मुताबिक हमने खाका तैयार कर लिया है। हम जो भी उपाय कर रहे हैं वे संतोषजनक हैं और इससे स्वास्थ्य की दृष्टि से खेलों का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ अपातकाल लागू रहे या नहीं हम इस पर कायम रहेंगे।’’

जापान में 60 से 80 प्रतिशत जनता 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों को शुरू करने के पक्ष में नहीं है।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में