पाकिस्तान में क्रिकेट के पतन पर इंजमाम ने कहा, हम कई क्षेत्रों में गलतियां कर रहे हैं

पाकिस्तान में क्रिकेट के पतन पर इंजमाम ने कहा, हम कई क्षेत्रों में गलतियां कर रहे हैं

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 05:15 PM IST

लाहौर, 17 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने देश में क्रिकेट के पतन पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए इस खेल को संचालित कर रहे लोगों की कई क्षेत्रों में की गई गलतियों को जिम्मेदार ठहराया।

इंजमाम में लाहौर में पत्रकारों से कहा कि पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं और कई क्षेत्रों में लगातार गलतियां कर रहे हैं।’’

राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम ने आगाह किया कि अगर जल्द ही ठोस योजना तैयार नहीं की गई तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने इसके लिए टीम प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया।

इंजमाम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्रिकेट बोर्ड को अब अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए जो वह पिछले दो वर्ष से कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन में बहुत गिरावट आई है। अगर हमने तुरंत सही दिशा में कदम नहीं उठाए तो यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। हमें बैठकर इस पर विचार करना चाहिए कि हमने कहां गलतियां की।’’

भाषा

पंत मोना

मोना