एक दिवसीय घरेलू एथलेटिक्स प्रतियोगिता को एक दिन के लिए बढ़ाया गया
एक दिवसीय घरेलू एथलेटिक्स प्रतियोगिता को एक दिन के लिए बढ़ाया गया
नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) पंजाब के संगरूर में 27 जुलाई को होने वाली इंडियन ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता को भारी भागीदारी के कारण एक दिन और बढ़ा दिया गया है। घरेलू सर्किट में ऐसा पहली बार हो रहा है।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि लगभग 900 प्रतियोगियों ने अपनी प्रविष्टियां दी हैं और इसलिए इस टूर्नामेंट को दो दिवसीय करना जरूरी हो गया है।
एएफआई ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 27 जुलाई 2025 को संगरूर में आयोजित होने वाली थी लेकिन अब यह 27 और 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। लगभग 900 खिलाड़ियों की प्रविष्टियों को पार करने के कारण प्रतियोगिता को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम जल्द ही एएफआई की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। एथलीटों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा और आवास की बुकिंग इसके अनुसार करें। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



