ओंस जाबूर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

ओंस जाबूर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

ओंस जाबूर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: June 5, 2023 / 04:46 pm IST
Published Date: June 5, 2023 4:46 pm IST

पेरिस, पांच जून (एपी) सातवीं वरीयता प्राप्त ओंस जाबूर ने सोमवार को यहां बर्नाडा पेरा को सीधे सेटों में पराजित करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ट्यूनीशिया की जाबूर ने अमेरिका की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पेरा को 6-3, 6-1 से हराया। उन्होंने आठ बार पेरा की सर्विस तोड़ी। जाबूर ने 16 में से 15 अंक पेरा की दूसरी सर्विस पर बनाए।

पिछले साल विंबलडन की उपविजेता जाबूर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

 ⁠

जाबूर को भी अपनी सर्विस पर संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह 12 ब्रेक प्वाइंट में से आठ को बचाने में सफल रही। इस बीच उन्होंने पेरा की 33 सहज गलतियों का भी फायदा उठाया।

एपी पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में