ओसाका पहले दौर में अनिसिमोवा से हारी

ओसाका पहले दौर में अनिसिमोवा से हारी

ओसाका पहले दौर में अनिसिमोवा से हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 23, 2022 7:57 pm IST

पेरिस, 23 मई (एपी) चार बार की चैम्पियन नाओमी ओसाका की फ्रेंच ओपन में वापसी सोमवार को यहां पहले दौर में हार के साथ समाप्त हो गई है।

शीर्ष रैंकिंग पर रह चुकी यह खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से अपना पहला मैच 7-5, 6-4 से हार गईं।

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका ने पिछले सत्र में दो बार मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ब्रेक लिया था। उन्होंने इसमें से एक ब्रेक पिछले साल के फ्रेंच ओपन के दौरान भी लिया था।

 ⁠

अमेरिका की 20 साल की अनिसिमोवाप 2019 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी ओसाका को हराया था।

ओसाका ने दोनों सेट में ब्रेक प्वाइंट पर दो बार डबल फॉल्ट किया।

ओसाका ने अपने बाएं पैर के निचले हिस्से पर टेप लगाकर खेल रही थी। दूसरे गेम के सातवें सेट में जब वह पिछड़ रही थी तब गुस्से से अपने बायें पैर से दायें पैर पर मार रही थी।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में