‘आउटर दिल्ली वॉरियर्स’ ने ‘पुरानी दिल्ली छह’ को 82 रन से हराया
‘आउटर दिल्ली वॉरियर्स’ ने ‘पुरानी दिल्ली छह’ को 82 रन से हराया
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सुयश शर्मा (17 रन पर चार विकेट) और शौर्य मलिक (नौ रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 लीग में मंगलवार को यहां पुरानी दिल्ली छह को 82 रन से शिकस्त दी।
सनत सांगवान (15 गेंद में 26 रन) की शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से 148 रन बनाने के बाद आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने सत्र का अपना पहला मैच खेल रही पुरानी दिल्ली छह को 14.3 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट कर दिया।
आउटर दिल्ली की यह दो मैचों में पहली जीत है।
पुरानी दिल्ली छह के लिए सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ (17 गेंद में 18) और ललित यादव (23 गेंद में 20 रन) ही दोहरे अंक में रन बना सके।
आउटर दिल्ली के लिए सुयश और शौर्य के अलावा शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी ने भी एक-एक विकेट लिया।
आउटर दिल्ली के बल्लेबाजों को भी इस मैच में संघर्ष करना पड़ा। सांगवान ने इंडियन प्रीमियर लीग में चमक बिखेरने वाले प्रियांश आर्य (19 गेंद में 16 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की लेकिन बीच के ओवरों में वरूण यादव (11 गेंद में 18 रन और) ध्रुव सिंह (19 गेंद में 19 रन) की सतर्क बल्लेबाजी के बावजूद टीम ने 15वें ओवर में 108 रन तक पहुंचने में सात विकेट गंवा दिये।
हर्ष त्यागी (16 गेंद में 17 रन) और सिद्धांत शर्मा (14 गेंद में 21 रन) ने आठवें विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 148 रन तक पहुंचाया।
पुरानी दिल्ली छह के लिए उद्धव मोहन ने पांच विकेट लिये इसमें उन्हें तीन सफलता आखिरी ओवर में मिली। प्रदीप पराशर और रजनीश दादर ने भी दो-दो विकेट लिये
उद्धव अपने प्रदर्शन पर संतुष्ट दिखे लेकिन टीम की हार से निराश है। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘ टी20 में पांच विकेट लेना मुश्किल है ऐसे में मुक्षे अपने प्रदर्शन से संमुष्ठ हूं। मैच हारने की निराशा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज के समय पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये। यह पहला ही मैच था लेकिन हमें सुधार करना होगा।’’
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली छह की शुरुआत खराब रही। शिवम शर्मा ने दूसरे ओवर में आरुष मल्होत्रा (पांच गेंद में पांच रन) तो वहीं सुयश ने अपने शुरुआती दो ओवर में सामर्थ, कप्तान वंश बेदी (चार गेंद में एक रन) और प्रणव पंत (नौ गेंद में छह रन) को चलता किया जिससे पावर प्ले में पुरानी दिल्ली छह ने महज 31 रन पर चार विकेट गंवा दिये।
टीम अभी शुरुआती सदमे से उबर भी नहीं पायी थी कि देव लाकड़ा (छह गेंद में पांच रन) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये।
शौर्य मलिक ने लगातार गेंदों पर युग गुप्ता (एक) और एकांक्ष डोभाल को पवेलियन की राह दिखाकर पुरानी दिल्ली छह का स्कोर 44 रन पर सात विकेट कर दिया।
टीम ने 11वें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन तब तक उनकी हार लगभग तय हो गयी थी। ललित यादव आउट होने आखिरी बल्लेबाज रहे।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



