ओवरटन उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी20 श्रृंखला से बाहर

ओवरटन उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी20 श्रृंखला से बाहर

ओवरटन उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी20 श्रृंखला से बाहर
Modified Date: May 31, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: May 31, 2025 4:41 pm IST

लंदन, 31 मई (एपी) जेमी ओवरटन बृहस्पतिवार को वनडे श्रृंखला के पहले मैच में लगी उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के बाकी बचे वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एजबेस्टन में इंग्लैंड की 238 रन की जीत के दौरान रिटर्न कैच लेने की कोशिश करते हुए उंगली में चोट लगा बैठे।

इंग्लैंड क्रिकेट ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन करायेंगे। वनडे टीम में उनकी जगह कोई खिलाड़ी शामिल नहीं किया जाएगा। ’’

 ⁠

वनडे श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा। तीन मैच की टी20 श्रृंखला अगले शुक्रवार से शुरू होगी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में