पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच का स्कोर

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

शारजाह, सात नवंबर (भाषा) पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच रविवार को यहां खेले गये आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

पाकिस्तान :

मोहम्मद रिजवान का क्रास बो ताहिर 15

बाबर आजम का मुन्से बो ग्रीव्स 66

फखर जमां का लीस्क बो ग्रीव्स 08

मोहम्मद हफीज पगबाधा बो शरीफ 31

शोएब मलिक नाबाद 54

आसिफ अली नाबाद 05

अतिरिक्त : 10

कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन

विकेट पतन : 1-35, 2-59, 3-112, 4-142

गेंदबाजी :

हम्जा ताहिर 4-0-24-1

ब्रैड व्हील 2-0-20-0

साफयान शरीफ 4-0-41-1

मार्क वाट 4-0-41-0

रिची बैरिंगटन 2-0-17-0

क्रिस ग्रीव्स 4-0-43-2

जारी भाषा नमिता पंत

पंत