मुल्तान सुल्तांस की टीम का प्रबंधन करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मुल्तान सुल्तांस की टीम का प्रबंधन करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 11:05 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 11:05 AM IST

लाहौर, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पुष्टि की है कि शासी निकाय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले सत्र में मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी का प्रबंधन करेगा।

नक़वी ने कहा कि समय की कमी के कारण बोर्ड पीएसएल के अगले सत्र के दौरान मुल्तान फ्रेंचाइजी का संचालन के लिए किसी पूर्व क्रिकेटर की अध्यक्षता में समिति का गठन करेगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘पीएसएल की टीम मुल्तान सुल्तांस की नीलामी होने के बाद हम समिति का गठन करेंगे।’’

पीएसएल के 2016 में शुरू होने के बाद से यह पहली अवसर होगा जबकि बोर्ड सीधे तौर पर एक फ्रेंचाइजी का संचालन करेगा। माना जा रहा है कि उसका यह कदम एक ब्रांड के रूप में पीएसएल की प्रतिष्ठा को खतरे में डाल सकता है।

हैरानी वाली बात यह है कि मुल्तान की टीम के पूर्व मालिक अली तारेन को आठ जनवरी को होने वाली नीलामी में लीग की दो नई टीमों में से एक के लिए बोली लगाने की अनुमति दी गई है।

तारिन ने कुछ सप्ताह पहले पीएसएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस का स्वामित्व छोड़ दिया था।

इस बीच नक़वी ने घोषणा की कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को पीएसएल का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह एक जनवरी को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

भाषा

पंत

पंत