कराची, सात फरवरी (भाषा) एक बार पाकिस्तान की टीम में चुने गए बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ अफरीदी को भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये जाने के बाद मंगलवार को दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया।
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी पर यह प्रतिबंध 22 सितंबर 2022 से शुरू माना जाएगा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था।
आसिफ को आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया था लेकिन उसे राष्ट्रीय टीम की तरफ से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आसिफ ने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 118 विकेट लिए हैं।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 110 रन का…
10 hours ago