मैनचेस्टर में बारिश के चलते रूका मैच, जीत के लिए अब भी पाकिस्तान को 90 गेंदों में 171 रन की जरूरत

मैनचेस्टर में बारिश के चलते रूका मैच, जीत के लिए अब भी पाकिस्तान को 90 गेंदों में 171 रन की जरूरत

  •  
  • Publish Date - June 16, 2019 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर बारिश ने मैच में दूसरी बार खलल डाला है। पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 6 विकेट पर 166 रन है। अब यदि बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाता है तो भी भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 86 रनों से जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल जारी, जानिए इमरजेंसी मरीजों को कहां कितने बजे मिलेगा इलाज

बता दे कि 35वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को आउट किया। सरफराज ने 30 गेंदों पर 12 रन बनाएं। पाकिस्तान ने 27 ओवर की में 129 रन बनाकर अपने 5 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके हैं। 90 गेंदों में पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रनों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: जिसकी याद में बना ताजमहल उसकी असली कब्र पड़ी है वीरान, ऐतिहासिक धरोहर 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही और भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 337 रन का टारगेट रखा है. इस मैच में भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है।