पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढत | Pakistan up by 158 runs in first innings

पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढत

पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : January 28, 2021/8:04 am IST

कराची, 28 जनवरी ( एपी ) निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में 158 रन की बढत बना ली ।

ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह ने 38 रन बनाये और नौमान अली ( 24 ) के साथ आखिरी विकेट के लिये 55 रन जोड़े । पाकिस्तानी टीम गुरूवार को पहले घंटे में पहली पारी में 378 रन बनाकर पवेलियन लौटी ।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिये थे । डीन एगर 18 और एडेन मार्कराम 16 रन बनाकर खेल रहे थे ।

पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया । शाह ने तेजी से रन बनाये । कैगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किये । रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं । पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ ।

उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिये । लुंगी एंगिडि ने 57 रन देकर दो विकेट लिये ।

एपी

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)