अब किससे शादी करोगी मुन्नी? Team India को हराने पर Zimbabwe के क्रिकेटर से शादी करने का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस हुई ट्रोल
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है! Sehar Shinwari will Marry with Zimbabwe Player
नई दिल्ली: Sehar Shinwari will Marry with Zimbabwe Player टी20 विश्व कप में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 186 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही गेंद में अपना एक विकेट खो दिया। फिलहाल जिम्बाब्वे का स्कोर 8 रन पर दो विकेट है। लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: ये काम नहीं कराया तो बंद हो जायेगा Yono एकाउंट! PIB Fact Check ने बताई खबर की सच्चाई
Sehar Shinwari will Marry with Zimbabwe Player दरअसल पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम चमत्कारिक तरीके से टीम इंडिया को हरा देती है तो वे जिम्बाब्वे के ही किसी युवक से शादी कर लेंगी। अब उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
Read More: IND Vs ZIM T20 अर्शदीप के हाथ लगी सफलता, जिम्बाव्बे का गिरा दूसरा विकेट
वहीं, सेहर शिनवारी ने आज ट्वीट कर लिखा है कि मुझे परवाह नहीं है कि जिम्बाब्वे अब जीतता है या हारता है क्योंकि मेरी सबसे प्यारी पाकिस्तान टीम पहले से ही सेमीफाइनल में है। 10 नवंबर को पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा इंशाअल्लाह।
Read More: दर्दनाक हादसा: ट्रक ने दादा-पोते को मारी जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई लाशें
वहीं, आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं, आज साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका विश्वकप से बाहर हो गई है।
I don't care if Zimbabwe wins or loses anymore because my dearest Pakistan team is already in semi-finals. Pakistan is gonna face New Zealand on 10th November inshAllah ❤️
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 6, 2022

Facebook



