सिर में चोट लगने से एक युवा खिलाड़ी की मौत, मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हादसा
Pakistani judo player dies of head injury: इससे कुछ दिन पहले ही 16 वर्ष की एक टेनिस खिलाड़ी की भी आईटीएफ जूनियर मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी ।
Pakistani judo player dies of head injury
Pakistani judo player dies of head injury: कराची । पाकिस्तान के खैबर पख्तूंख्वा की एक युवा महिला मुक्केबाज की प्रतिस्पर्धा के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई ।
बीस वर्ष की फिजा शेर अली को मरदान में यूथ टैलेंट हंट के दौरान 44 किलोवर्ग के मुकाबले में सिर में चोट लगी थी ।
Pakistani judo player dies of head injuryपाकिस्तान जूडो महासंघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ वह पेशावर में बीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी और ट्रायल के लिये मरदान आई थी । वह इस खेल में नई थी ।’’
उन्होंने बताया कि वह मैच के दौरान तुरंत गिर गई और फिर उठ नहीं सकी । उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी ।
इससे कुछ दिन पहले ही 16 वर्ष की एक टेनिस खिलाड़ी की भी आईटीएफ जूनियर मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी ।
read more: विदेश मंत्री जयशंकर ने दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री से भेंट की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

Facebook



