पंत का शतक लेकिन इंग्लैंड ने लंच से पहले चार विकेट चटकाये , भारत के सात विकेट पर 454 रन

पंत का शतक लेकिन इंग्लैंड ने लंच से पहले चार विकेट चटकाये , भारत के सात विकेट पर 454 रन

पंत का शतक लेकिन इंग्लैंड ने लंच से पहले चार विकेट चटकाये , भारत के सात विकेट पर 454 रन
Modified Date: June 21, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: June 21, 2025 6:16 pm IST

लीड्स, 21 जून (भाषा) ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और शुभमन गिल ने कैरियर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने चार विकेट जल्दी चटकाकर भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन पर रोक दिया ।

कप्तान गिल 147 और उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए । भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन में पहले सत्र में 95 रन जोड़े ।

लंच के समय रविंद्र जडेजा दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा ।

 ⁠

सुबह 65 के स्कोर पर खेल रहे पंत ने अधिकांश समय स्ट्राइक अपने पास रखी । उन्होंने गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 209 रन की साझेदारी की । पंत को 124 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब आफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर जैमी स्मिथ ने उन्हें स्टम्प आउट करने का मौका गंवाया ।

इससे पहले पंत छक्का लगाकर 94 रन तक पहुंचे और फिर एक एक रन बनाकर 99 तक आये । वह टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं लिहाजा उन्होंने संभलकर खेला ।

इसके बाद बशीर को छक्का लगाकर अपने कैरियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा किया । इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने ।

गिल को बशीर ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर जोश टंग के हाथों लपकवाया । भारत के नये टेस्ट कप्तान गिल ने कैरियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया । इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में 128 रन बनाये थे ।

आठ साल बाद टीम में लौटे करूण नायर के पास अपने टेस्ट कैरियर को दूसरा जीवन देने का यह सुनहरा मौका था लेकिन वह चार गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाये ।

भारत को लंच से पहले आखिरी मिनटों में करारा झटका लगा जब पंत को टंग ने पगबाधा आउट किया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में