पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं , मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट रहने की उम्मीद: गिल

पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं , मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट रहने की उम्मीद: गिल

पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं , मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट रहने की उम्मीद: गिल
Modified Date: July 14, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: July 14, 2025 10:28 pm IST

लंदन, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे क्योंकि स्कैन (जांच) में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है।

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था।

गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ पंत स्कैन के लिए गए थे। कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक होने चाहिए।’’

 ⁠

गिल ने यह भी नहीं बताया कि नौ दिनों के अंतराल के बाद शुरू होने वाले अगले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे या नहीं।

इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने इसके बाद विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला।

पंत हालांकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं दिखे।  वह नौ रन बनाकर आउट हो गए।

पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और इसका चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जायेगा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में