पैरा एथलीट भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में, पदक पक्का किया

पैरा एथलीट भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में, पदक पक्का किया

पैरा एथलीट भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में, पदक पक्का किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 5, 2022 4:26 pm IST

बर्मिंघम, पांच अगस्त (भाषा) भारत की भाविना पटेल ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल क्लास 3-5 पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।

तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पटेल ने इंग्लैंड की सू बेली को 11-6 11-6 11-6 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।

गुजरात की 35 साल की खिलाड़ी का सामना शनिवार को फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई से होगा।

 ⁠

सोनलबेन पटेल को हालांकि इकपेयोई से 11-8 6-11 4-11 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। इससे अब वह कांस्य पदक के मैच में बेली के सामने होंगी।

राज अरविंदन अलागर भी पुरूषों के 3-5 क्लास सेमीफाइनल में नाईजीरिया के नासिरू सुले से 11-7 8-11 4-11 7-11 से हार गये। वह रविवार को कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में नाईजीरिया के इसाऊ ओगुंकुनले से भिड़ेंगे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में