पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में चल रहे पैराकैनो विश्व कप की महिला वीएल2 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया।

प्राची ने 1:04.71 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता। वह कनाडा की रजत पदक विजेता ब्रियाना हेनेसी (1:01.58s) और स्वर्ण पदक विजेता आस्ट्रेलिया की सुजान सेपेल (1:01.54s) से पीछे रहीं।

यह भारत का 26 मई से शुरू होकर रविवार को खत्म होने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

वहीं मनीष कौरव (केएल पुरूष 200 मीटर) और मंजीत सिंह (वीएल2 पुरूष 200 मीटर) ने अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में प्रवेश किया है जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है।

जयदीप ने वीएल3 पुरूष 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ सके।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द