पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता

पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता

पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 22, 2021 4:06 pm IST

अल ऐन ( यूएई ), 22 मार्च ( भाषा ) अवनी लखेड़ा के रजत पदक की मदद से भारत ने अल ऐन 2021 विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को शीर्ष तीन में जगह बनाये रखी ।

लखेड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रवेश किया लेकिन उक्रेन की इरिना एस से 0 . 3 अंक से हार गई ।

फाइनल स्कोर 249 . 248.7 रहा ।

 ⁠

भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘भारतीय पैरा खेलों के लिये यह बड़ा पल है । राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद अब निशानेबाजों ने अल ऐन में भी शानदार प्रदर्शन किया है ।’’

उक्रेन चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य जीतकर शीर्ष पर है । संयुक्त अरब अमीरात तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे और भारत एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है ।

इसमें 24 देशों के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में