पैरा निशानेबाज रुद्रांश को एक और स्वर्ण, भारत डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में शीर्ष पर

पैरा निशानेबाज रुद्रांश को एक और स्वर्ण, भारत डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में शीर्ष पर

पैरा निशानेबाज रुद्रांश को एक और स्वर्ण, भारत डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में शीर्ष पर
Modified Date: July 12, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: July 12, 2023 10:16 pm IST

ओसियेक, 12 जुलाई (भाषा) पैरा निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल विश्व निशानेबाजी पैरा खेल (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप के अंतिम दिन बुधवार को यहां पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

सोलह साल के रुद्रांश ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 240.6 अंक के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस दौरान टीम के अपने साथी और 2020 तोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को भी पछाड़ा।

नरवाल ने 236.4 अंक साथ रजत पदक हासिल किया जबकि संतोष गाधे ने 211.7 अंक के साथ पोडियम पर तीनों भारतीयों की मौजूदगी सुनिश्चित की।

 ⁠

भारत प्रतियोगिता में सात स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा। विश्व कप में 35 देशों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

क्वालीफिकेशन में रुद्रांश 557 अंक के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर रहे। नरवाल 571 अंक के साथ शीर्ष पर थे।

फाइनल में हालांकि रुद्रांश का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने इससे पहले पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 का स्वर्ण पदक भी जीता था।

भारत की रूबीना फ्रांसिस ने पी2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग के फाइनल में 232.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। हंगरी की क्रिस्टीना डेविड ने 234.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में