पारस गुप्ता एशियाई स्नूकर के सेमीफाइनल में

पारस गुप्ता एशियाई स्नूकर के सेमीफाइनल में

पारस गुप्ता एशियाई स्नूकर के सेमीफाइनल में
Modified Date: June 24, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: June 24, 2025 7:42 pm IST

कोलंबो, 24 जून (भाषा) भारत के पारस गुप्ता ने मंगलवार को यहां एसीबीएस एशियाई 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सनी वांग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

आगरा के 29 वर्षीय क्यू खिलाड़ी पारस ने सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ 5-0 (35-28, 44-9, 40-2, 53-12, 59-0) की आसान जीत दर्ज की।

वांग ने पाकिस्तान के पूर्व चैंपियन मोहम्मद सज्जाद को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

 ⁠

पारस सेमीफाइनल में हबीब सबा (बहरीन) और अली अल ओबैदली (कतर) के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

पारस ने इससे पहले सुबह के सत्र में आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियन हमवतन कमल चावला को 5-2 (45-0, 63-4, 36-19, 26-35, 41-34, 25-34, 37-0) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में