तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें, साक्षी मलिक की पहलवानों को सलाह
तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें, साक्षी मलिक की पहलवानों को सलाह
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने देश के पहलवानों को गुरुवार को सलाह दी कि वे निलंबित राष्ट्रीय महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नहीं बल्कि जयपुर में तदर्थ समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें।
साक्षी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं पहलवानों से आग्रह करती हूं कि वे तदर्थ समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ही हिस्सा लें। वे डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लें। तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट ही मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है। ’’
पिछले महीने डब्ल्यूएफआई का संचालन कर रही तदर्थ समिति ने जयपुर में दो से पांच फरवरी तक सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप कराने की घोषणा की थी।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



