अरुणाचल प्रदेश में पठान बंधुओं की क्रिकेट अकादमी शुरू

अरुणाचल प्रदेश में पठान बंधुओं की क्रिकेट अकादमी शुरू

  •  
  • Publish Date - March 11, 2022 / 08:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

ईटानगर, 11 मार्च (भाषा) क्रिकेटर यूसुफ पठान की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां दिल्ली पब्लिक स्कूल में पठान क्रिकेट अकादमी ने अपने नये केंद्र की शुरुआत की।

यह पठान बंधुओं यूसुफ और इरफान की अकादमी है जो क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगी।

पठान क्रिकेट अकादमी का यह देश में 28वां केंद्र है।

इस अवसर पर अकादमी के निदेशक यूसुफ ने कहा, ‘‘हम इच्छुक क्रिकेटरों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ईटानगर और आसपास के क्षेत्रों के युवा क्रिकेटरों की यह पहली पसंद होगी।’’

भारत के इस पूर्व आलराउंडर के अनुसार उनकी अकादमी से निकले 80 से अधिक क्रिकेटर राज्य और जिलास्तर की टीम में चयनित हुए हैं।

भाषा पंत

पंत