पाटीदार और कमिंस पर धीमी ओवर गति के लिए क्रमश: 24 लाख और 12 लाख रुपये का जुर्माना

पाटीदार और कमिंस पर धीमी ओवर गति के लिए क्रमश: 24 लाख और 12 लाख रुपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 11:43 AM IST

लखनऊ, 24 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

 कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था।  पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की एकादश के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था।’’

इसके मुताबिक, ‘‘ इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।’’

इस बयान कहा गया ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत इस सत्र में एसआरएच का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया ।’’

खिताबी दौड़ से बाहर एसआरएच ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 42 रन की शानदार जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द

आनन्द