पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगान दर्शकों की टिप्पणियों की निंदा की

पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगान दर्शकों की टिप्पणियों की निंदा की

पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगान दर्शकों की टिप्पणियों की निंदा की
Modified Date: April 5, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: April 5, 2025 6:59 pm IST

कराची, पांच अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को माउंट मोनगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अफगानिस्तान के दर्शकों के एक समूह द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर की गई अनुचित टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद अफगानिस्तानी मूल के दो दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया।

पाकिस्तान ने यह मैच 43 रन से गंवा दिया और वनडे श्रृंखला उसे 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

 ⁠

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया। जवाब में अफगानिस्तान के दर्शकों ने पश्तो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति बिगड़ गई। ’’

पहले भी पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच अलग-अलग मैदानों पर झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में