पीसीबी को उम्मीद, वेस्टइंडीज वनडे की जगह अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए होगा तैयार

पीसीबी को उम्मीद, वेस्टइंडीज वनडे की जगह अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए होगा तैयार

पीसीबी को उम्मीद, वेस्टइंडीज वनडे की जगह अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए होगा तैयार
Modified Date: July 8, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: July 8, 2025 6:37 pm IST

लाहौर, आठ जुलाई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भरोसा है कि वह क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को रद्द करके अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए मना लेगा।

वेस्टइंडीज की मेजबानी में इस साल जुलाई-अगस्त में पाकिस्तान को पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।

पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में इस मामले में फैसला हो जायेगा।

 ⁠

 सुमैर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगले साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में हमारा लक्ष्य टीम को टी20 मैचों का अधिक अनुभव देना है।’’

 पीसीबी के अधिकारी एक तरफ वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं, तो वही सीडब्ल्यूआई ने मूल रूप से निर्धारित तीन टी20 और वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है।

पाकिस्तान को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में टी-20 श्रृंखला खेलनी है जबकि त्रिनिदाद में वनडे श्रृंखला का आयोजन होना है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में