अगले महीने पीसीबी के पास होगा पूर्णकालिक अध्यक्ष : सूत्र

अगले महीने पीसीबी के पास होगा पूर्णकालिक अध्यक्ष : सूत्र

अगले महीने पीसीबी के पास होगा पूर्णकालिक अध्यक्ष : सूत्र
Modified Date: January 29, 2024 / 12:34 pm IST
Published Date: January 29, 2024 12:34 pm IST

लाहौर, 29 जनवरी (भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया है कि अगले महीने तक बोर्ड के पास पूर्णकालिक अध्यक्ष होगा और पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी दौड़ में सबसे आगे हैं ।

दिसंबर 2022 से बोर्ड का कामकाज देख रही अंतरिम समिति का काय्रकाल चार फरवरी को खत्म हो रहा है । उसके बाद पीसीबी के गवर्निंग बोर्ड का नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी ।

पीसीबी के सूत्र ने बताया ,‘‘ पीसीबी के पास एक नया अध्यक्ष आठ फरवरी को आम चुनाव के बाद होगा ।’’

 ⁠

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और पीसीबी के मुख्य संरक्षक अनवर उल हक काकर ने मोहसिन नकवी को गवर्निंग बोर्ड में नामित किया है । उनके एक अन्य उम्मीदवार मुस्तफा रामदे भी इसमें हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में