खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर योजना बनाएगा पीसीबी

खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर योजना बनाएगा पीसीबी

खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर योजना बनाएगा पीसीबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 31, 2021 1:47 pm IST

कराची, 31 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 के खिलाफ अपने खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर अगले महीने तक योजना बनाएगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने रविवार को यह जानकारी दी।

वसीम ने कहा कि कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और पीसीबी के मेडिकल पेनल से भी सलाह मांगी गई है।

वसीम ने कहा, ‘‘अब तक टेस्ट खेलने वाले किसी देश ने अपने खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन हम कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण को लेकर हम अगले महीने तक कोई योजना बना पाएंगे।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में