Performance of these players in making Team India number one

टीम इंडिया को क्रिकेट की ‘राजगद्दी’ तक पहुंचाने में इन खिलाड़ियों का था अहम योगदान, दिखाया दमदार खेल

Performance of these players in making Team India number one : भारतीय खिलाड़ियों ने जाहिर कर दिया है कि हम से बेस्ट कोई नहीं है।

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2023 / 06:31 PM IST, Published Date : February 15, 2023/6:31 pm IST

Performance of these players in making Team India number one : नई दिल्ली। नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है। इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है। आईसीसी की ताजा रैंकिग में टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन बन गई है। ये पहली बार है जब खेल के तीनों प्रारुप में भारत पहले पायदान पर है।

read more : Bilaspur crime news :पत्नी ने इस काम को करने से किया मना, तो पति ने काट दिया ये अंग, दर्द से कराहती रही पीड़िता 

भारतीय क्रिकेट ने दुनिया भर में लहराया तिरंगा

Performance of these players in making Team India number one : बता दूं कि देश को आजाद हुए पूरे 75 साल हो गए है। जगह जगह लोग कार्यक्रमों के आगाज से महोत्सव मना रहे है। तो ऐसे में क्रिकेट टीम ने भी अपना तोहफा तीनों फॉर्मेटों में नंबर वन आकर देश को दिया है। खिलाड़ियों के इस उत्साह और अपार सफलता को अमृत काल के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने जाहिर कर दिया है कि हम से बेस्ट कोई नहीं है। आज पूरी दुनिया में भारतीय तिरंगे को लहराते हुए देखा जा रहा है।

read more : Mandala News: 62 वर्षीय बुजुर्ग की अनोखी भक्ति, साइकिल पर कर रहे मां नर्मदा की परिक्रमा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप 

Performance of these players in making Team India number one : आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है। नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है। अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं।

टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स

read more : Valentine’s Week में OYO होटल के कर्मचारियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत, देर रात मचा बवाल 

​खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दुनिया को चौंकाया

अगर खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में नंबर-1 जरूर है। टी-20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज हैं, वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप गेंदबाज हैं और टेस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर हैं। इन तीन प्लेयर्स के टॉप पर रहने के अलावा भी कई ऐसे प्लेयर हैं, जो रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाए हुए हैं।

 

टी-20 रैंकिंग-

• सूर्यकुमार यादव- नंबर-1, बल्लेबाज
• हार्दिक पंड्या- नंबर-2, ऑलराउंडर

वनडे रैंकिंग-

• शुभमन गिल- नंबर-6, बल्लेबाज
• विराट कोहली- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-9, बल्लेबाज
• मोहम्मद सिराज- नंबर-1, गेंदबाज

टेस्ट रैंकिंग-

• ऋषभ पंत- नंबर-7, बल्लेबाज
• रोहित शर्मा- नंबर-8, बल्लेबाज
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, गेंदबाज
• जसप्रीत बुमराह- नंबर-5, गेंदबाज
• रवींद्र जडेजा- नंबर-1, ऑलराउंडर
• रविचंद्रन अश्विन- नंबर-2, ऑलराउंडर
• अक्षर पटेल- नंबर-7, ऑलराउंडर

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें