पीजीटीआई की लीग से जुड़ी नयी फ्रेंचाइजी

Ads

पीजीटीआई की लीग से जुड़ी नयी फ्रेंचाइजी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 01:46 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) ने सोमवार को बताया कि 21 फरवरी से शुरू होने वाले उसके प्रमुख टूर्नामेंट ‘72 द लीग’ में राजस्थान स्थित एक नयी फ्रेंचाइजी जुड़ गई है।

इस फ्रेंचाइजी का संयुक्त स्वामित्व हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड और केएलजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास है। इन कंपनियों के मालिकों ने इस संबंध में सोमवार को पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव के साथ औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पीजीटीआई और गेम ऑफ लाइफ स्पोर्ट्स (जीओएलएस) संयुक्त रूप से इस लीग को शुरू कर रहे हैं। पहली लीग दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तीन सबसे प्रतिष्ठित गोल्फ क्लब, क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, जयपी ग्रीन्स और कुतुब गोल्फ कोर्स में आयोजित की जाएगी।

इस लीग में शहर आधारित फ्रेंचाइजी भाग लेंगी, जिनमें से प्रत्येक में 10 पेशेवर खिलाड़ी होंगे। खिलाड़ियों का चयन नीलामी प्रक्रिया से किया जाएगा।

भाषा

पंत

पंत