पीवीआर आईनॉक्स ने अपना ‘4700बीसी’ ब्रांड 226.8 करोड़ रुपये में मारिको को बेचा

Ads

पीवीआर आईनॉक्स ने अपना '4700बीसी' ब्रांड 226.8 करोड़ रुपये में मारिको को बेचा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 03:17 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 03:17 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालक पीवीआर आईनॉक्स ने सोमवार को कहा कि उसने प्रीमियम अल्पाहार क्षेत्र में सक्रिय अपने ‘4700बीसी’ ब्रांड को घरेलू एफएमसीजी दिग्गज मारिको को 226.8 करोड़ रुपये के नकद सौदे में बेच दिया है।

बिजली परिवार द्वारा प्रवर्तित पीवीआर आईनॉक्स के बोर्ड ने सोमवार को हुई बैठक में जिया मेज प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीएल) में अपनी 93.27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी। यह कंपनी ‘4700बीसी’ ब्रांड की मालिक है। यह ब्रांड अपने पॉपकॉर्न और चिप्स, मखाना व नाचोस जैसे नए उत्पादों के लिए जाना जाता है।

पीवीआर आईनॉक्स और मारिको के एक संयुक्त बयान के अनुसार, ”पीवीआर आईनॉक्स ने अपनी सहायक कंपनी जेडएमपीएल में अपने पूरे निवेश को मारिको लिमिटेड को 226.8 करोड़ रुपये में बेच दिया है।”

कंपनी ने जानकारी दी कि इन इक्विटी शेयरों को मारिको लिमिटेड को हस्तांतरित करने के लिए निश्चित समझौते किए जा चुके हैं।

बयान में कहा गया, ”कंपनी के निदेशक मंडल की एक समिति ने आज यानी 26 जनवरी, 2026 को हुई बैठक में ‘4700BC’ ब्रांड की मालिक अपनी अनुषंगी कंपनी जिया मेज में पूरी हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी।”

इस बिक्री के पूरा होने के बाद, जेडएमपीएल अब पीवीआर आईनॉक्स की अनुषंगी कंपनी नहीं रहेगी।

पीवीआर आईनॉक्स के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने इस सौदे पर कहा कि यह एक गैर-जरूरी संपत्ति से मुनाफा कमाने का सही अवसर है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत पहले ही इस ब्रांड की क्षमता को पहचान लिया था और अब यह मारिको जैसे बड़े एफएमसीजी नेतृत्व के तहत आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

मारिको के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता ने कहा कि 4700बीसी में निवेश मारिको की तेजी से बढ़ते खाद्य श्रेणियों में शामिल होने की महत्वाकांक्षा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सफोला, पैराशूट और लिवोन जैसे लोकप्रिय ब्रांडों की मालिक कंपनी मारिको, 4700बीसी की पहुंच को और अधिक विस्तार देगी।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय